World

भारतीय उच्चायुक्त ने पाक राष्ट्रपति को पहचान पत्र सौंपा

इस्लामाबाद, प्रेट्र। भारत के नवनियुक्त उच्चायुक्त अजय बसारिया ने गुरुवार को पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन को अपना परिचय पत्र सौंपा। इस अवसर पर हुसैन ने कहा कि पाकिस्तान क्षेत्रीय शांति, स्थिरता और विकास के लिए ईमानदारी से काम कर रहा है।

राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान के अनुसार, हुसैन ने बसारिया को पाकिस्तान का राजदूत नियुक्त किए जाने की बधाई दी। उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों में सुधार के लिंए बसारिया से महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद व्यक्त की।

राष्ट्रपति ने अजय बसारिया से कहा, ‘पाकिस्तान क्षेत्रीय शांति, स्थिरता और विकास के लिए ईमानदारी से काम कर रहा है। सरकार की विवेकपूर्ण नीतियों के चलते पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था में सुधार हुआ है. पाकिस्तान निवेश के लिए सबसे अच्छा देश है।’

चीन और वियतनाम के राजदूत ने भी गुरुवार को राष्ट्रपति को अपने परिचय पत्र सौंपे। मालूम हो कि अजय बसारिया पिछले हफ्ते बाघा सीमा के रास्ते पाकिस्तान पहुंचे थे। वह पाकिस्तान में भारत के २५वें उच्चायुक्त हैं।

Related Articles

Back to top button