यूपी में अगले महीने निकलेगी 50 हजार भर्तियां: सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन लखनऊ में युवाओं को लुभाने की कोशिश की. मुख्यमंत्री ने कहा कि सूबे में 4 लाख नौकरियां युवाओं का इन्तजार कर रही हैं. अगले महीने सरकार 50 हजार भर्तियां निकालेगी.
दूसरे चरण की सीएम की आखिरी जनसभा कपूरथला में हुई. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार की प्रतिबद्धता है कि कानून का राज होगा, नौजवानों को रोजगार मिलेगा. उन्होंने युवाओं से कहा कि अगले महीने 50 हजार भर्तियां आएंगी. यह भर्तियां चेहरा देखकर नहीं पारदर्शी तरीके से होगी.
उन्होंने कहा कि अगर कोई इन भर्तियों को कमाई का जरिया बनाने की कोशिश करेगा तो सरकार उसकी संपत्ति जब्त कर लेगी.
उन्होंने कहा कि 8 महीने की सरकार में उन्होंने 11 लाख गरीबों को आवास दिए. जबकि पिछली सपा सरकार के 5 साल के कार्यकाल में मात्र 29 हजार आवास बांटे गए.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 15 सालों में सपा और बसपा ने निकायों को पंगु बना दिया था. हम नगर निकायों को सक्षम और जवाबदेह बनाना चाहते हैं.