गुजरात चुनाव: कांग्रेस ने जारी की दूसरी सूची, पहली लिस्ट के 4 नाम भी बदले, जानें किसको मिला कहां से टिकट
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने सोमवार देर रात 13 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इस सूची में 9 नई सीटों पर नामों का ऐलान किया गया है।
बता दें कि पार्टी ने पहली लिस्ट के 4 सीटों के उम्मीदवारों का दोबारा से नाम घोषित किया है। पहली लिस्ट जारी होने के बाद पाटीदार कार्यकर्ता और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए थे।
दो दिन पहले ही कांग्रेस पार्टी की तरफ से उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की गई थी, जिसमें 77 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया था। जिसके बाद काफी बवाल मचा था।
इसके साथ ही 182 विधासनभा सीटों में से कांग्रेस ने कुल 90 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। वहीं बीजेपी ने अपनी सोमवार को तीसरी लिस्ट भी जारी कर दी थी।
जिसमें 28 उम्मीदवारों को जगह दी गई थी। गुजरात विधानसभा की 182 सीटों के लिए 9 दिसंबर और 14 दिसंबर को दो चरणों में मतदान होना है।