Madhy Pradesh

सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस से बोलेरो जीप टकराई, 10 फीट तक घसीटा

रायसेन। औबेदुल्ब्लागंज के पास आज एक भीषण रेल दुर्घटना होते-होते बची। यहां से गुजर रही सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस से बोलेरो जीप टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो जीप बुरी तरह ट्रेन के इंजन में फंस गई। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुई लेकिन ट्रेन में सफर कर रहे हजारों यात्रियों की जान जरूर आफत में आ गई थी।

घटना उस समय हुई जब इटारसी से भोपाल जा रही ट्रेन औबेदुल्लागंंज और बरखेड़ा के बीच से गुजर रही थी तभी बोलेरो जीप से टकरा गई। मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेक पर तीसरी लाइन का काम किया जा रहा था और इसके लिए यूनिट इसी बोलेरो जीप में बैठकर जा रही थी। ठेकेदार की ये जीप ट्रेक के पास से कच्चे रास्ते से गुजर रही थी लेकिन तभी जीप का संतुलन बिगड़ गया और वो मैन रेलवे ट्रेक पर आ गई।

रेलवे के कर्मचारी दिनेश कुमार ने स्थिति भांपते हुए हाथ में लाल झंडा दिखाकर ट्रेन की दिशा में दौड़ा और उसे रोकने की कोशिश की। ट्रेन की गति जरूर कम हुई लेकिन फिर भी वो जीप से टकरा गई और जीप को करीब 10 फीट तक घसीटा।
हालांकि गनीमत रही कि इस दुर्घटना में किसी को चोट नहीं आई। वहीं जीप पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद संपर्क क्रांति ट्रेन घटना स्थल पर करीब आधा घंटे खड़ी रही। घटना के बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने जेसीबी की मदद से बोलेरो जीप को ट्रेक से हटाया और तुरंत एक्सप्रेस को रवाना कर ट्रेक बहाल कराया।

Related Articles

Back to top button