दुष्कर्म के सबूत जुटाने बैंकों के सीसीटीवी कैमरे खंगालेगी पुलिस
इंदौर। गैंगरेप के मामले में क्षिप्रा पुलिस सबूत जुटाने में लगी है। महिला को जिन रास्तों से कार में ले जाया गया था, वहां मौजूद बैंकों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जाएगी।
विजय नगर इलाके में रहने वाली महिला ने क्षिप्रा थाने में गैंगरेप की शिकायत की थी। उसने आरोप लगाया था कि 30 अक्टूबर को मनोज उर्फ महेश गोले, संतोष गोले व सलीम खान ने मांगलिया ऑइल डिपो के पास सुनसान जगह पर दुष्कर्म किया था। पुलिस ने केस दर्ज कर तीनों आरोपियों को पकड़ लिया।
आरोपियों का कहना है कि ट्रक के विवाद में महिला और उसका कथित पति फंसा रहे हैं। पुलिस सबूत जुटाने के लिए तीन इमली से मांगलिया तक के रास्ते में पड़ने वाली बैंकों के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज में देखेगी कि कार इस गुजरी थी या नहीं। इससे कार की लोकेशन, महिला द्वारा लगाए गए आरोप और समय मिलान कर रहे हैं या नहीं। इन फुटेज को पुलिस सबूत के तौर पर कोर्ट में पेश करेगी।