World

हिंद महासागर में बनेगा अमेरिका-भारत का सैन्य गठजोड़?

आसियान बैठक में शामिल होने के लिए मनीला पहुंचे पीएम ने हिंद महासागर पर अमेरिका और भारत के सैन्य गठजोड़ की पहल की. यह दक्षिण चीन सागर में चीन की बढ़ती आक्रामकता को देखकर महत्वपूर्ण बताई जा रही है. बता दें कि सामरिक महत्व के एशिया प्रशांत क्षेत्र में अमेरिका भारत के लिए बड़ी भूमिका की वकालत कर रहा है.

वहीं भारत और फिलीपींस ने जहां आतंकवाद को बड़ा खतरा बताते हुए इससे निपटने के लिए सहयोग बढ़ाने का संकल्प लिया.

मोदी और ट्रंप ने रक्षा, सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा की
आसियान शिखर सम्मेलन के इतर पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने द्विपक्षीय वार्ता की. इस दौरान उन्होंने रक्षा, सुरक्षा समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. माना जाता है कि दोनों नेताओं ने परस्पर हितों के कई अन्य मुद्दों के साथ ही क्षेत्र में सुरक्षा परिदृश्यों पर चर्चा की. साथ ही द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने को लेकर भी दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई.

Related Articles

Back to top button