Top Stories

इलेक्ट्रानिक टोल कलेक्शन प्रणाली दिसंबर से: नितिन गडकरी

मुंबई। राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल वूसलने की प्रणाली को सामान्य बनाने तथा लंबे इंतजार से वाहनों का समय बचाने के लिए सरकार इलेक्ट्रानिक टोल कलेक्शन प्रणाली लेकर आएगी जो दिसंबर में शुरू हो जाएगा। केंद्रीय सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यहां बताया, ‘‘एक दिसंबर के बाद सड़कों पर आने वाले सभी वाहनों में फास्टैग लगा होगा ताकि राष्ट्रीय राजमार्ग पर पूरे देश में कैशलेश टोल कलेक्शन को आसान बनाया जा सके। कुल साढे सात लाख वाहनों में पहले से फास्टैग लगा हुआ है। अगले साल मार्च 2018 तक इसकी संख्या बढ कर 25 लाख हो जाएगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आगामी दो महीने में राष्ट्रीय राजमार्गों पर फास्टैग रेडी कुल 3500 लेन बनाए जायेंगे। मंत्री ने बताया कि मौजूदा समय में फास्टैग से दस करोड़ रूपये का राजस्व अर्जित हो रहा है।

Related Articles

Back to top button