विस चुनाव : 100 बूथों वाले मनाली विधानसभा क्षेत्र में पंहुची EVMs
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नौ नवंबर को पूरे प्रदेश में वोट डाले जाएंगे. इसे लेकर निर्वाचन आयोग ने भी अपनी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं. सभी मतदान केंद्रों के लिए ईवीएम और वीवीपैट मशीनें लगभग पहुंचानी शुरु कर दी है.
इसी के चलते लगभग 100 पोलिंग बूथ वाले मनाली विधानसभा क्षेत्र में मतदान को लेकर पुलिस की कडी सुरक्षा के बीच में वीरवार को ईवीएम और और वीवीपैट मशीनों को मनाली पंहुचाया गया हैं. इन्हें अब पूर्ण रूप से जांच एवं सभी तैयारियां पूर्ण करने के बाद पोलिंग एजेंटों को सौंपा जाएगा.
मनाली एसडीएम एचआर बैरवा ने कहा कि मनाली में लाई जा रही ईवीएम को पूरी तरह से जांचा परखा जा रहा है. मतदान को लेकर होने वाली सभी प्रकियाओं को जांचने करने के बाद इन्हें सील किया जा रहा है.
जल्द ही इस प्रकिया को भी पूर्ण कर लिया जाएगा, ताकि नौ नंबम्वर को तय समय पर चुनाव हो सके. बैरवा ने बताया कि की मनाली विधानसभा में लगभग 100 पोलिंग बूथ हैं. यंहा के हिसाब से अतिरिक्त ईवीएम लाई गई हैं